मुख्यपृष्ठनए समाचारअसली बॉस बंदूक वाला मुंडे ...कराड और मुंडे बिजनेस पार्टनर, सरकार को...

असली बॉस बंदूक वाला मुंडे …कराड और मुंडे बिजनेस पार्टनर, सरकार को बना रहे हैं मूर्ख …समाज सेवकों ने कहा दोषियों को फांसी हो

सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले दो-तीन दिनों से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीड़ जिले के मस्साजोग में सरपंच की हत्या मामले को लेकर लगातार पोस्ट साझा किया हैं। इन पोस्ट्स में देशमुख हत्या के आरोपी वाल्मिक कराड और देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के संबंधों का जिक्र किया गया है। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने तो कराड और मुंडे के साझा व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज अर्थात जमीन का ७/१२ भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अपने दावों से जुड़े कुछ दस्तावेजी प्रमाण, वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं। उसके साथ ही एक नया वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धनंजय मुंडे के हाथ में पिस्तौल दिख रही है। धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड का एक जमीन पर संयुक्त मालिकाना हक होने के दस्तावेज साझा होने के बाद धनंजय मुंडे के हाथ में पिस्तौल वाली वीडियो ने मुंडे की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सोशल मीडिया पर टैगलाइन वायरल हो रही है कि बीड़ में अपराधियों का असली बॉस ये है और फोटो मुंडे की वायरल हो रही है।
बता दें कि बीड़ जिले में कुछ दिन पहले सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले पर सीधे तौर पर विधानसभा सत्र में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड को मंत्री धनंजय मुंडे का संरक्षण मिलने का आरोप विपक्ष की ओर से लगाया जा रहा है। इसी दावे का समर्थन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने यह भी दावा किया है कि धनंजय मुंडे के वाल्मिक कराड के साथ व्यावसायिक संबंध हैं। उन्होंने इस संदर्भ में दो दिन पहले एक पोस्ट भी साझा की थी।

‘अर्बन नक्सलियों को भाजपा का संरक्षण’
बीड़ में हुई हत्याओं और वहां की स्थिति पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि बिहार में पहले चलने वाले गुंडाराज की तरह ही अब महाराष्ट्र में घटनाएं हो रही हैं। यहां अपहरण, फिरौती और राजनीतिक हत्याएं बिहार के पुराने दौर की याद दिलाती हैं। राज्य की महायुति सरकार पर ऐसा जोरदार हमला बोलते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राऊत ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मात्र बीड में ३८ राजनेताओं की हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बीड़ जैसे कई जिलों में अर्बन नक्सलवादियों को भाजपा, आरएसएस और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का संरक्षण प्राप्त है। इस हत्याकांड का सूत्रधार फडणवीस के मंत्रिमंडल में ही बैठा है। उनके मंत्रिमंडल में एक नहीं, बल्कि दो मंत्री शामिल हैं। इनमें से एक भाजपा का है और दूसरा अजीत पवार गुट का है।

मुख्यमंत्री ने की मामला दबाने की कोशिश
परभणी और बीड़ की घटनाओं पर हर स्तर से कार्रवाई की मांग उठ रही है, लेकिन भाजपा महायुति सरकार गंभीर नहीं दिख रही है। उन्हें यह पता है कि जांच में क्या निकलेगा। इसलिए मुख्यमंत्री बीड़ और परभणी हत्याकांड को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सरकार कार्रवाई की बात तो कर रही है, लेकिन सच को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। इस तरह का आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया है।

अन्य समाचार