मुख्यपृष्ठटॉप समाचारअसली एनसीपी ने की ‘नकली’ की ठुकाई... जेल में कूटे गए कराड!...

असली एनसीपी ने की ‘नकली’ की ठुकाई… जेल में कूटे गए कराड! … गीते ने बरसाए जूते

भाजपाई ले रहे हैं मजे
सामना संवाददाता / मुंबई
संतोष देशमुख हत्याकांड के चलते मंत्री पद गंवाने वाले धनंजय मुंडे के करीबी और इस मामले के मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड और उसके समर्थक की बीड जेल में जमकर कुटाई हुई है। एनसीपी में बगावत के बाद अजीत पवार को भले ही पार्टी का सिंबल दे दिया गया, पर जनता की नजरों में उनकी पार्टी नकली ही है। अब इसी ‘नकली’ एनसीपी अजीत पवार गुट के कराड और सुदर्शन घुले पर बीड जेल में असली एनसीपी शरद पवार गुट समर्थक कैदियों ने हमला कर दिया। जेल में कैद ‘नकली’ एनसीपी को असली एनसीपी शरद पवार गुट के बबन गीते के कार्यकर्ताओं ने कुटाई की है। अब लोग इस खबर के आने के बाद चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि गीते के लोगों ने इस मारापीट में कराड पर जूते बरसाए हैं। भाजपा विधायक सुरेश धस ने यह जानकारी देते हुए कराड की पिटाई पर जमकर चुटकी ली है। इस घटना से धनंजय मुंडे गैंग की बदनामी हुई है और भाजपाई इसका जमकर मजा ले रहे हैं।

१०.३० बजे अटैक
जेल से आनेवाली खबरों के अनुसार, कल सुबह करीब १०.३० बजे बीड जेल में वैâदियों के दो गुटों बबन गीते समर्थक और विरोधी गुट के बीच मारपीट शुरू हो गई।

कराड और धुले की पिटाई
इस झगड़े में वाल्मीक कराड और सुदर्शन घुले की पिटाई की गई, ऐसा आरोप सुरेश धस ने लगाया है। ये दोनों आरोपी मकोका कानून के तहत गिरफ्तार हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं। जबकि बबन गीते पिछले ७ महीने से फरार है।

निशाने पर दादा गुट
गीते गुट ने अजीत पवार गुट से जुड़े बापू आंधले की हत्या कर दी थी। उनकी हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी। इस मामले में शरद पवार गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष बबन गीते समेत मुकुंद गीते, महादेव गीते, राजाभाऊ नेहरकर और राजेश वाघमोडे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं गीते!
परली की राजनीति के कद्दावर नेता हैं

बीड जेल में कल एक बड़ा कांड हो गया। जेल में असली एनसीपी के लोगों ने ‘नकली’ एनसीपी के नेता की पिटाई कर दी। संतोष देशमुख हत्याकांड में जेल में बंद प्रमुख आरोपी वाल्मीक कराड को कूट दिया गया। यह कुटाई बबन गीते समर्थकों ने किया। इसके पूर्व बबन गीते पर एक हत्या का आरोप लगा था। हालांकि, बबन गीते अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
७०० कारों के साथ शक्ति प्रदर्शन
१७ अगस्त २०२३ को बबन गीते ने एनसीपी (शरद पवार गुट) में शामिल होते हुए परली में भव्य शक्ति प्रदर्शन किया था। इस दौरान ७०० से अधिक वाहनों के काफिले के साथ वह जनसभा स्थल पर पहुंचे थे। इस घटना ने परली में उनकी मजबूत राजनीतिक पकड़ को दर्शाया था। बता दें कि एक नेता की हत्या के आरोप गीते पर लगा है। इस कांड में कराड गैंग और बबन गैंग आपने-सामने था। इस मामले में कुल ११ लोगों पर केस दर्ज हुआ था, जिनमें से वाल्मीक कराड पर हत्या की साजिश और जानलेवा हमले का आरोप था।
कौन हैं बबन गीते?
शशिकांत पांडुरंग गीते उर्फ बबन गीते परली की राजनीति में मुंडे परिवार के बाद सबसे प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। वह जनक्रांति सेना के संस्थापक अध्यक्ष हैं और उन्होंने परली विधानसभा क्षेत्र में व्यापक सामाजिक कार्य किए हैं।

अन्य समाचार