मुख्यपृष्ठनए समाचारदुनिया के सबसे रईस व्यक्ति को ईवीएम पर नहीं है भरोसा! ...बोले,...

दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति को ईवीएम पर नहीं है भरोसा! …बोले, वोटिंग मशीनों में होती हैं धांधली; बैलट पेपर हैं उपयुक्त पर्याय

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म `एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने दावा किया कि वोटिंग मशीनों से चुनावों में धांधली की जाती है। अमेरिकी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क का कहना है कि राज्यों को केवल पेपर बैलट का उपयोग करना चाहिए और वोटों को हाथ से गिना जाए। मस्क ने डोमिनियन वोटिंग मशीनों का हवाला देते हुए इन्हें रिपब्लिकन उम्मीदवारों की हार से जोड़ा। मस्क ने कहा कि ये मशीनें फिलाडेल्फिया और एरिजोना राज्यों में काम में ली जाती हैं, लेकिन अन्य कई राज्यों में नहीं। क्या यह केवल इत्तेफाक है? मस्क ने जोर देकर कहा कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इन्हें हैक करना आसान है। हालांकि, २०२४ के चुनावों में केवल २ राज्य ही वोटिंग मशीन का प्रयोग करने जा रहे हैं। मस्क के इस आरोप का वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी डोमिनियन ने जवाब भी दिया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि डोमिनियन फिलाडेल्फिया राज्य में सर्विसेज नहीं देती है। साथ ही डोमिनियन का वोटिंग सिस्टम पहले से ही वोटर द्वारा कंफर्म किए गए बैलट पेपर पर आधारित है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव ५ नवंबर को होने हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीवार डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रत्याशी कमला हैरिस वर्तमान में उपराष्ट्रपति हैं। एलन मस्क इन चुनावों में खुलकर ट्रंप के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। मस्क ने ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए उनकी पार्टी की पॉलिटिकल एक्शन कमिटी को ७५ मिलियन डॉलर का चंदा भी दिया है। इतना बड़ी राशि दान करने के बाद मस्क २०२४ के चुनावों में सबसे ज्यादा खर्च करने अमेरिकी अरबपति बन गए हैं।

अन्य समाचार