मुख्यपृष्ठनए समाचारएक साल पहले बनी सड़क की लगी वाट!..मुंबईकरों के पैसों की बर्बादी...बांद्रा-पश्चिम...

एक साल पहले बनी सड़क की लगी वाट!..मुंबईकरों के पैसों की बर्बादी…बांद्रा-पश्चिम की सेंट मार्टिन सड़क खोदने से लोग परेशान

द्रुप्ति झा / मुंबई

बांद्रा में नई बनी सड़क को खोदने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कंक्रीटीकरण किए एक साल भी पूरा नहीं हुआ कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही एक बार फिर बांद्रा-पश्चिम की सेंट मार्टिन सड़क के एक हिस्से को खोद दिया गया। इस बार पानी के टैंकर रिफिल पॉइंट के लिए नई लाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई है। इससे स्थानीय रहिवासियों में नाराजगी देखी जा रही है। मुंबई के हर क्षेत्र से यहां रोजाना भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में सड़क पर गड्ढों के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है।
पूर्व पार्षद आसिफ जकारिया ने कहा कि हर वार्ड में पानी के टैंकर भरने का स्थान है और एच-पश्चिम को इसलिए स्थानांतरित करना पड़ा, क्योंकि इसकी जगह पर वैंâसर अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसकी प्लानिंग ढाई-तीन साल से चल रही है। अभी तक सिर्फ टेंडर ही निकाला गया है। अगर मनपा ने बेहतर योजना बनाई होती तो इस समस्या से आसानी से बचा जा सकता था। जकारिया ने मनपा प्रशासन पर ‘सड़कों को बेरहमी से खोदने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मनपा द्वारा मुंबईकरों के पैसों की बर्बादी है। हमेशा रोड खोदी और बनाई जाती है। करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन मनपा बिना प्लानिंग के काम करती है। अगर ऐसे ही मनपा बिना प्लानिंग के काम करेगी तो बार-बार हर जगह की सड़कों को खोदा जाएगा।
बांद्रा की सेंट मार्टिन ही एक अकेली ऐसी सड़क नहीं है, जो खोदी गई है। कालीना में मनीपाड़ा लेन का एक छोटा हिस्सा, जिसे पिछले मानसून से पहले कंक्रीट से बनाया गया था, उसे भी कुछ दिन पहले पानी के रिसाव को दूर करने के लिए खोद दिया गया था। एक निवासी ने कहा कि बहुत सारा पानी बर्बाद हो रहा था और इसे केवल कंक्रीट को काटकर ही रोका जा सकता था। उसने यह भी बताया कि जब भी इमारतों का पुनर्विकास किया जाता है, तो सड़कों को फिर से खोदना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त क्षमता वाली पानी की पाइप लाइनों की आवश्यकता होती है। बांद्रा-पश्चिम में रहने वाली रानी पटेल ने बताया कि सेंट मार्टिन रोड पर कंक्रीटीकरण का काम पिछले साल मई में पूरा किया गया था। अब टैंकर फिलिंग प्वाइंट बनने से ट्रैफिक जाम और सड़क पार्किंग की समस्या और भी बढ़ती जा रही है।
अपने ही वादे से मुकरी मनपा
बता दें कि मनपा ने हाल ही में कहा था कि कोई भी पाइप लाइन बिछाने के लिए किसी भी सड़क को खोदा नहीं जाएगा, लेकिन मनपा अपने ही वादे से पीछे हटती नजर आ रही।

अन्य समाचार