एक नहीं दो बार हुई है मुलाकात
सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा विधायक सुरेश धस और मंत्री धनंजय मुंडे की एक नहीं, बल्कि दो बार मुलाकात हुई थी। इन मुलाकातों में उनके बीच क्या खिचड़ी पकी, यह ज्ञात नहीं है, लेकिन थोड़े दिन रुकें, उनके सभी रहस्य सामने आ जाएंगे। इस तरह का दावा बीड से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के सांसद बजरंग सोनवणे ने किया है।
बजरंग सोनवणे ने कहा कि संतोष देशमुख मामला अब हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया था कि शुरुआत में १५ से २० दिन पहले बैठक हुई थी। उसके बाद अब वे २७-२८ दिन पहले बैठक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन मेरे विचार से यह बैठक १८-१९ दिन पहले हुई होगी। मैं उस बैठक की पूरी जानकारी दूंगा। थोड़े दिन रुकिए। उस बैठक के सभी रहस्य सामने आएंगे।
बजरंग सोनवणे ने आगे कहा कि मीडिया ने सुरेश धस से पूछा था कि क्या आपकी और बावनकुले की मुलाकात हुई थी? इस पर सुरेश धस ने दो मुलाकातों की बात कही। मतलब इसका अर्थ यह हुआ कि सुरेश धस और धनंजय मुंडे की पहली मुलाकात खाने के लिए हुई होगी और दूसरी बार वे धनंजय मुंडे की तबीयत की जानकारी लेने के लिए मिले होंगे। इन बैठकों को कोई भी दो नजरिए से देख सकता है। लेकिन इन दोनों नेताओं के बीच बंद दरवाजों के पीछे क्या चर्चा हुई? यह मैं आपको बताऊंगा। इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।
बीड की बिगड़ी कानून व्यवस्था
सोनावणे ने कहा कि बीड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। देशमुख की निर्ममता से हत्या कर दी गई। कारण यह था कि उन्हें बीड जिले में दहशत पैâलानी थी। संतोष देशमुख का अपहरण कर लिया गया। उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। हम उनके परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।