मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति का राज; कचरे में मिल रहे नवजात! ...१२ शिशु मिलने से...

महायुति का राज; कचरे में मिल रहे नवजात! …१२ शिशु मिलने से अधिकारियों की उड़ी नींद

-आम जनता में मचा हड़कंप
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य की महायुति सरकार में हत्या, लूट, ठगी, बदमाशी, बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाओं के बाद अब कचरे में नवजात भी मिलने लगे हैं। पुणे स्थित एक कचरे के ढेर में दर्जन भर नवजात बच्चों के मिलने की खबर से जहां पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है, वहीं पूरे महाराष्ट्र में इस खबर से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच कर खबर की आंशिक तौर पर पुष्टि की है। पुलिस ने दावा किया है कि केवल एक ही नवजात बच्चा मिला है, बाकी सभी कंटेनर में बॉयोमेडिकल वेस्ट भरा है। चौंकाने वाला यह मामला पुणे के दौंड स्थित बोरावके नगर का है।
पुणे के डिप्टी एसपी बापूराव दास ने बताया कि कल सुबह करीब साढ़े ९ बजे स्थानीय लोगों से पुलिस को सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कचरे के ढेर से कुछ प्लास्टिक के जार बरामद किए हैं। इनमें से एक जार में नवजात बच्चे की बॉडी मिली। वहीं बाकी जार बॉयोमेडिकल वेस्ट से भरे थे। यह बॉयोमेडिकल वेस्ट गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के शरीर से निकाले गए खराब बॉडी पार्ट्स हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ बॉडी पार्ट्स की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई है। डीएसपी के मुताबिक, केवल एक कंटेनर में नवजात की बॉडी मिली, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बच्चे के संबंध में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इस बच्चे की हत्या हुई है या फिर मरा हुआ ही पैदा हुआ था। इसी के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस बच्चे की बॉडी को इस प्रकार से किसने, कब और क्यों यहां कचरे के ढेर में फेंका। बता दें कि इस इलाके में कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम्स हैं।

सुप्रिया सुले ने खोला मोर्चा
आशंका है कि इन्हीं में से किसी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम्स में से यह कंटेनर कचरे के ढेर में फेंका गया। चूंकि बॉयोमेडिकल वेस्ट को खपाने के लिए विशेष व्यवस्था है, इसलिए यह भी जांच का विषय है कि इस तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से बॉयोमेडिकल वेस्ट को किसने फेंका। इस घटना पर बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए मामले की जांच कराने और आरोपी अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य समाचार