मुख्यपृष्ठनए समाचारनहीं रुक रहा भूमिगत मेट्रो में हादसों का सिलसिला ...अब बीकेसी मेट्रो...

नहीं रुक रहा भूमिगत मेट्रो में हादसों का सिलसिला …अब बीकेसी मेट्रो स्टेशन पर लगी आग … कुछ हफ्ते पहले मेट्रो ट्रेन में हुई थी तकनीकी दिक्कत

– बार-बार यात्रियों की सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
बीकेसी मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर करीब १ बजे आग लगने की घटना ने एक बार फिर से मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) के प्रबंधन और सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आग स्टेशन के निर्माणाधीन ए४ प्रवेश/निकास के पास लगी, जिससे धुआं ऑपरेशनल हिस्से तक पैâल गया और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। गौरतलब है कि मेट्रो में हादसों का सिलसिला नहीं रुक रहा है, इसके पहले अभी हाल ही में मेट्रो ट्रेन में हुई थी तकनीकी दिक्कतों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी।
एमएमआरसी के अनुसार, घटना के कुछ देर बाद ही मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर नियंत्रण कर लिया गया। गनीमत रही कि आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से यात्रियों के मन में एक डर तो जरूर बैठ गया। सवाल यह उठता है कि निर्माणाधीन हिस्सों में सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया? आखिर यह स्थिति क्यों पैदा हुई? सूत्रों की मानें तो घटना के चलते बीकेसी स्टेशन पर सेवाएं २:४५ बजे तक प्रभावित रहीं। हालांकि, एमएमआरसी का दावा है कि अन्य हिस्सों में मेट्रो सेवाएं सामान्य रहीं। इस प्रकार की घटनाएं मेट्रो प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती हैं। इस घटना ने मेट्रो संचालन में सुरक्षा उपायों और आपातकालीन प्रबंधन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर आग निर्माणाधीन हिस्से से ऑपरेशनल हिस्से तक पैâल जाती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। लोगों का कहना है कि मुंबई जैसे बड़े महानगर में मेट्रो सेवाओं को यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एमएमआरसी और डीएमआरसी को ठोस कदम उठाने होंगे।

उद्घाटन के साथ ही शुरू हुईं दिक्कतें
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों पहले मेट्रो सर्विस लगभग १ घंटे तक तकनीकी दिक्कत की वजह से बंद पड़ी रही, जिसकी वजह से यात्रियों को पुलिस की मदद लेनी पड़ थी। मेट्रो द्वारा किसी भी प्रकार का अनाउंसमेंट नहीं किया जा रहा था। इसी प्रकार जिस दिन मेट्रो ३ का उद्घाटन हुआ, ठीक उसी दिन भी मेट्रो ने तकनीकी दिक्कत का सामना किया था।

अन्य समाचार