मुख्यपृष्ठनए समाचारकानों में गूंज रही है थप्पड़ की आवाज ... मुंह छिपाते फिर...

कानों में गूंज रही है थप्पड़ की आवाज … मुंह छिपाते फिर रहे बीजेपी विधायक! …सीएम योगी के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

-नाइंसाफी से खफा होकर विधानसभा सत्र में भी नहीं गए

उत्तर प्रदेश में बीजेपी यानी योगी की सरकार होने के बावजूद बीजेपी विधायकों को भी न्याय नहीं मिल रहा है। मजबूरन विधायक जी मुंह छिपाते हैं। उनके कानों में थप्पड़ की आवाज करीब २ महीने बाद भी गूंज रही है। हैरानी की बात तो ये है कि वे विधानसभा सत्र में भी नहीं गए। ऐसी दयनीय स्थिति लखीमपुर खीरी से विधायक योगेश वर्मा की है।
बता दें कि भाजपा विधायक योगेश वर्मा कल लखनऊ में मौजूद रहने के बाद भी विधानसभा के सत्र में शामिल होने नहीं गए। उन्होंने कहा कि जब विधायक होते हुए मुझे ही न्याय नहीं मिला तो विधानसभा में जाकर जनता को क्या न्याय दिला पाऊंगा। विधानसभा में साथियों को क्या मुंह दिखाऊंगा इसलिए विधानसभा में जाने की हिम्मत नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन दो महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ।
गौरतलब है कि ९ अक्टूबर को लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के नामांकन के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके सहयोगियों ने पुलिस के सामने ही विधायक की पिटाई कर दी थी। कई दिन बाद एफआईआर तो हुई, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। अपने साथ हुई इस नाइंसाफी से खफा होकर ही विधायक योगेश वर्मा सोमवार को विधानसभा के सत्र में शामिल होने नहीं पहुंचे। विधायक ने कहा कि मेरे साथ हुई घटना को पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया और न ही आरोपी पर उचित कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि सदन आकर क्या करें। हिम्मत नहीं पड़ रही है, आखिर अपने साथियों को क्या जवाब देंगे। अब तक न्याय नहीं मिला है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही मारा था थप्पड़
गौरतलब है कि भाजपा ने इस मामले में आरोपी चार कार्यकर्ताओं को पार्टी से बर्खास्त किया था। इनमें लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की निवर्तमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह, उनके पति व पार्टी के सक्रिय सदस्य अवधेश सिंह समेत जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल यादव और ज्योति शुक्ला शामिल हैं। पुष्पा सिंह अवधेश सिंह की पत्नी हैं।

अन्य समाचार