मुख्यपृष्ठनए समाचारमारकडवाड़ी से भड़की चिंगारी पूरे राज्य में फैली ...धुले में ईवीएम की...

मारकडवाड़ी से भड़की चिंगारी पूरे राज्य में फैली …धुले में ईवीएम की निकाली शव यात्रा

मुंबई में दी जल समाधि
सामना संवाददाता / मुंबई
ईवीएम के खिलाफ मारकडवाड़ी में भड़की चिंगारी अब पूरे राज्य में पैâल गई है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने अरब सागर में ईवीएम को जल समाधि दी, जबकि धुले में ईवीएम की शवयात्रा निकाली गई। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मारकडवाड़ी का दौरा किया। मारकडवाड़ी के लोगों ने लोकतंत्र बचाने की लड़ाई शुरू कर दी है।
पटोले ने कहा कि यहीं से राहुल गांधी की मौजूदगी में जन आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम का बड़ा झोल सामने आया था। लिहाजा, राज्य में महायुति की सरकार ईवीएम के कारण आई। मालशिरस तालुका में मारकडवाड़ी ने ईवीएम के खिलाफ पहली आवाज उठाई और बैलेट पेपर के जरिए वोट देने की तैयारी की। सोलापुर जिला प्रशासन और पुलिस के दमन के कारण मतपत्र से मतदान प्रक्रिया नहीं हो सकी। बहरहाल, पूरे राज्य में ईवीएम के खिलाफ गुस्से की लहर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। महाविकास आघाड़ी के नेता मारकडवाड़ी का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद नाना पटोले ने कहा कि मैं और उत्तम जानकर इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि नागरिकों के मतदान के अधिकार को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है और मारकडवाड़ी की भूमिका ने देश का ध्यान खींचा है। यहां के ग्रामीणों ने लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई शुरू की है। उन्होंने सभी से इस लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस जन आंदोलन में शामिल होंगे।

अन्य समाचार