मुख्यपृष्ठनए समाचार‘इंडिया’ की ताकत बढ़ी ...‘वाईएसआर’ का मिला साथ

‘इंडिया’ की ताकत बढ़ी …‘वाईएसआर’ का मिला साथ

-संसद में पार्टी के १५ सदस्य
-लोकसभा में ४, राज्यसभा में ११
सामना संवाददाता / मुंबई
एक तरफ बजट के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन की ताकत बढ़ रही है और वह मजबूत हो रहा है। कल राजधानी में हुआ घटनाक्रम साफ संकेत दे रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस का साथ ‘इंडिया’ गठबंधन को मिल गया है। आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कल बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर राज्य की नवनिर्वाचित सरकार टीडीपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उस वक्त वहां ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता नजर आए।
बता दें कि जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू की सरकार के खिलाफ राज्य में हिंसा पैâलाने और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया। उनके इस धरना-प्रदर्शन को ‘इंडिया’ गठबंधन का भी सपोर्ट मिला। कई विपक्षी पार्टियों के नेता जगन के इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे और केंद्र सरकार पर हमला बोला। जगन मोहन के धरना प्रदर्शन में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता व सांसद संजय राऊत, अरविंद सावंत और प्रियंका चतुर्वेदी पहुंचे। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी नजर आए। टीएमसी के नजीबुल हक और जेएमएम के विजय हांसदा, आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम और एआईएडीएमके के नेता थंबी दुराई भी जगन का साथ देने के लिए पहुंचे। इस दौरान तमिलनाडु की वीसीके पार्टी ने जगन मोहन से ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बनने की अपील की। इस दौरान जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए को याद दिलाया कि उनके पास भी १५ सांसद हैं। राज्य सभा में वाईएसआर कांग्रेस के पास ११ सांसद, जबकि लोकसभा में ४ सांसद हैं। लोकसभा में टीडीपी के सांसदों की संख्या १६ है। जगन ने कहा कि ऐसे में याद रखना चाहिए कि हम और टीडीपी बराबर की ताकत रखते हैं।

अन्य समाचार

जीवन जंग