मुख्यपृष्ठखेलफिर चमका सूर्या

फिर चमका सूर्या

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-२० मैच डरबन के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में जीत किसी की भी हुई हो, लेकिन जलवा तो कप्तान सूर्यकुमार यादव का ही देखने को मिला। दरअसल, सूर्यकुमार का भारत के लिए ये ७५वां टी-२० इंटरनेशनल मैच था। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-२० आई मैच खेलने के मामले में रवींद्र जडेजा को पीछे कर दिया है। जडेजा ने भारत के लिए ७४ टी–२० इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। वह टी-२० आई से संन्यास भी ले चुके हैं। अभी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, सुरेश रैना, ऋषभ पंत ये ८ खिलाड़ी भारत के लिए टी-२० आई मैच खेलने के मामले में सूर्यकुमार से आगे हैं। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए अभी तक ७५ टी-२० इंटरनेशनल मैचों में २५४४ रन बनाए हैं, जिसमें ४ शतक और २१ अर्धशतक शामिल हैं। टी-२० क्रिकेट में उन्होंने बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ी है। उनके नाम पर ७७३ वनडे रन भी दर्ज हैं। वह टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। वैसे सूर्या मान गए आपको…!

अन्य समाचार