मुख्यपृष्ठनए समाचारविरोधी पक्ष नेता का निलंबन सोची समझी साजिश ... फिर महिलाओं का...

विरोधी पक्ष नेता का निलंबन सोची समझी साजिश … फिर महिलाओं का अपमान करनेवाले मुनगंटीवार, सत्तार और राठौर को भी निलंबित करो!-उद्धव ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। सभापति के इस पैâसले पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी का पक्ष सुने बिना एकतरफा फैसला लेकर नेता प्रतिपक्ष को निलंबित करना सोची-समझी साजिश है। दानवे को निलंबित करते हो, फिर महिलाओं का अपमान करनेवाले सुधीर मुनगंटीवार, अब्दुल सत्तार और संजय राठौड़ को भी निलंबित करो। इस तरह का जोरदार हमला उद्धव ठाकरे ने किया।
विधान परिषद में भाजपा विधायक प्रसाद लाड के साथ अपशब्द इस्तेमाल किए जाने के आरोप पर अंबादास दानवे को सभापति नीलम गोर्‍हे ने पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया। उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया। विधान भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक रूप से सभापति के पैâसले की निंदा की। उन्होंने कहा कि सभागृह में कोई प्रस्ताव आने के बाद उस पर चर्चा करना जरूरी होता है। दूसरा पक्ष भी रखना लोकतंत्र के लिए जरूरी होता है और उसके बाद ही पैâसला देना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पैâसला लेने का अधिकार अध्यक्ष अथवा सभापति का होता है। लेकिन किसी एक तरफ से मांग हुई इसलिए निलंबन का पैâसला लिया गया। यह लोकतंत्र विरोधी है। महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार हुआ है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता खुली आंखों से देख रही है।

बदले की भावना से दानवे का निलंबन
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल सीधा आरोप लगाया कि महाविकास आघाड़ी ने बोगस बजट की चीरफाड़ करने की शुरुआत कर दी है इसलिए मूल मुद्दा किनारे कर बदले की भावना से दानवे का निलंबन किया गया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि विधानमंडल में जनता की आवाज रखते समय, जनता की आवाज उठाते समय विरोधी पक्ष नेता को निलंबित किया जाता है। फिर सामान्य जनता की क्या व्यथा होगी? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद में राज्य सरकार लोकसभा में विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी के विरोध का प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी। वह प्रस्ताव ही मूल रूप से गलत था। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने विनम्रता के साथ कहा कि दानवे के इस्तेमाल किए गए अपशब्दों पर आपत्ति है तो शिवसेनापक्षप्रमुख के तौर पर मैं महाराष्ट्र की माताओं और बहनों से माफी मांगता हूं।
५ दिनों के लिए दानवे निलंबित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान पर विधान परिषद में हंगामा करनेवाले सत्ताधारी सदस्यों को रोकनेवाले विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे को कल पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। विपक्ष का पक्ष सुने बिना, प्रस्ताव पर बिना चर्चा किए संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील के लाए गए प्रस्ताव को उपसभापति ने तत्काल मंजूर कर दिया। इसका विपक्ष ने जोरदार विरोध किया। लेकिन उनका पक्ष सुने बिना ही प्रस्ताव को मंजूर करके उपसभापति ने सदन की अगली कार्रवाई की शुरुआत कर दी।

अन्य समाचार