-नवजात की हुई मौत
सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश में मोहन यादव के राज में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह धराशायी हो गई है। आए दिन स्वास्थ्य व्यवस्था की खराब हालत की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत क्या है, इसकी बानगी शिवपुरी जिले में दिखी, जहां एक प्रसूता को लेबर पेन के बाद न ही एंबुलेंस मिली और न ही अस्पताल में कोई डॉक्टर मिला। लाचार होकर परिजनों को प्रसूता की डिलीवरी वहां तैनात सफाई कर्मचारी से करवानी पड़ी, जिससे डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई।
डॉक्टरों और नर्स की गैर-मौजूदगी में सफाई कर्मचारी द्वारा कराए गए असुरक्षित प्रसव से प्रसूता ने अपना बच्चा खो दिया, क्योंकि डॉक्टर और नर्स दोनों अस्पताल से नदारद थे। सफाई कर्मचारी ने एक वायरल वीडियो में स्वीकार किया है कि उसने प्रूसता की डिलीवरी करवाई। ये कोई पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हुई हैं, जिसने एमपी में भाजपा सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोली है।
घर पर छुट्टी मना रहा था अस्पताल का स्टॉफ
प्रसूता के परिजनों ने नवजात की मौत के लिए अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को जिम्मदार ठहराया, जो रविवार के दिन छुट्टी मना रहे थे। कोलारस विकासखंड का इकलौता अस्पताल, जिसे इमरजेंसी में सहायता देने के लिए बनाया गया है, वहां रविवार का दिन पीड़िता के लिए मनहूस साबित हुआ।