अपनी बोल्ड इमेज और अनोखे पैâशन सेंस को लेकर हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहनेवाली उर्फी जावेद अपनी हरकतों के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर बने उदित नारायण को निशाने पर लेकर बहती गंगा में हाथ धोने चली थीं, लेकिन निशाना उल्टा पड़ गया। पिछले दिनों एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपनी महिला फैन को किस करनेवाले उदित का वीडियो क्या वायरल हुआ वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। बहती गंगा में हाथ धोने की मंशा से ट्रोलर्स की भीड़ का हिस्सा बनी उर्फी ने भी उदित को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘६९ के हैं और इस उम्र में ऐसा होता है… कैसे ब्लेम कर सकते हैं… पापा ही बड़ा नाम करेंगे।’ उर्फी द्वारा इस तरह उदित को ट्रोल किए जाने पर एक यूजर ने लिखा, ‘जिसके घर शीशे के होते हैं वो दूसरे के घर पत्थर नहीं मारते।’