मुख्यपृष्ठनए समाचार`आपने जो टॉयलेट बनाया, वो तो सड़ गया है’... मुंबई के...

`आपने जो टॉयलेट बनाया, वो तो सड़ गया है’… मुंबई के बुजुर्ग ने खिलाड़ी भैया से पूछा गजब सवाल

महाराष्ट्र असेंबली इलेक्शन २०२४ के लिए कल वोटिंग हुई। इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में अक्षय ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर में अपनी गाड़ी की तरफ जाते दिख रहे हैं, तभी एक बुजुर्ग शख्स आकर उनसे कहता है, ‘सर आपने जो टॉयलेट बनवाया था, वो सड़ गया है।’ अक्षय कहते हैं कि वो इसके बारे में बीएमसी से बात करेंगे। इसके बाद शख्स ने कहा, ‘लोहे का है इसलिए रोज सड़ता है, रोज उसमें पैसा लगाना पड़ता है।’ इस पर अक्षय उनसे कहते हैं, ‘बोल देते हैं, बात कर लेते हैं।’ शख्स कहता है, ‘डिब्बा आपको देना है, मैं लगा देता हूं और कुछ नहीं करना है।’ फिर अक्षय उनसे कहते हैं, ‘डिब्बा तो मैं दे चुका हूं, वो सड़ गया है तो ये बीएमसी देखेगी।’ गौरतलब है कि साल २०१७ में अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ आई थी। उस वक्त ट्विंकल ने जुहू में लोगों की खुले में शौच करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद २०१८ में वर्सोवा और जुहू बीच पर १० लाख रुपए खर्च कर टॉयलेट बनवाए थे।
`टॉयलेट क्लीनर’ पी गया पियक्कड़
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक ६७ वर्षीय बुजुर्ग ने भतीजी के शादी समारोह से लौटने के बाद रविवार को नशे की हालत में कथित रूप से ‘टॉयलेट क्लीनर’ को शराब समझकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बकौल पुलिस, घर में एक बोतल में टॉयलेट क्लीनर रखा था, जिसे बुज़ुर्ग ने गलती से शराब समझकर पी लिया।
बिना टॉयलेट वाली २०० डिब्बों की ट्रेन
अप्रâीकी देश मॉरिटानिया में सहारा रेगिस्तान से लौह खनिज ढोने वाली मालगाड़ी `ट्रेन टू डेसर्ट’ का नौआदिबौ से जोएरात तक का सफर १६-२० घंटे का है। २०० डिब्बों वाली इस ट्रेन में न ही सीट है और न ही टॉयलेट की व्यवस्था। ट्रेन में लोग खाना बनाने का सामान साथ लेकर चढ़ते हैं और खुले डिब्बे में खाना बनाते हैं।

अन्य समाचार

कस्तूरी