मुख्यपृष्ठनए समाचारदिखावा करने में अव्वल मनपा ...दिन में कार्रवाई, रात में सेटिंग!  ......

दिखावा करने में अव्वल मनपा …दिन में कार्रवाई, रात में सेटिंग!  … अवैध स्टॉल्स और ठेलों की जब्ती क्यों नहीं?   

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में अधिकतर सड़कों की फुटपाथों पर अवैध स्टॉलवालों ने कब्जा कर रखा है। फुटपाथों पर स्टॉल लगने के बाद जगह नहीं होने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मनपा भी इन अवैध स्टॉलों और ठेलों पर कार्रवाई करने में नाकाम है। इससे अवैध स्टॉल और ठेला फल-फूल रहे हैं। हालांकि, कभी-कभी दिन के समय में मनपा द्वारा कार्रवाई का दिखावा किया जाता है, लेकिन बाद में सेटिंग से सब कुछ सामने हो जाता है और अगले दिन फिर से स्टॉल और ठेले फुटपाथों पर सज जाते हैं।
फुटपाथ कब होंगे हॉकर फ्री?
इन अवैध ठेलों और स्टॉलों को लेकर लोगों का कहना है कि इनके दिनों-दिन मन बढ़ते जा रहे हैं और फुटपाथों पर इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। मनपा भी इन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती है, लोगों का कहना है कि आखिर फुटपाथ हॉकर प्रâी कब होंगे? मनपा जुर्माना वसूलने के बाद जब्त किए गए सामानों को छोड़ देती है। मनपा स्थाई समाधान के लिए अवैध स्टॉल, ठेले और शेड को तोड़कर डंपयार्ड में फेंक सकती है।

हटने के बाद फिर आ जाते हैं स्टॉल्स और ठेले 
सूत्रों के अनुसार, मनपा के अतिक्रमण विभाग की गाड़ी जब दिन में इन अवैध स्टॉलों के पास पहुंचती है तो स्टॉल वाले मनपा के कर्मचारियों के गाड़ी से उतरने से पहले फुटपाथों से स्टॉल हटा लेते हैं और उनके जाने के बाद वापस अपना स्टॉल फुटपाथ पर लगा लेते हैं। ये अवैध फेरीवाले रात में घर जाते वक्त सामानों को समेट कर अपने साथ लेकर चले जाते हैं, जबकि स्टॉल को वैसे ही फुटपाथ पर छोड़ देते हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को से चोट लगने का डर बरकरार रहता है।

अन्य समाचार