दोस्ती करके लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर रुपए वसूलने वाले गैंग के बारे में बड़ा खुलासा हो रहा है। दो साल में अब तक ये गैंग मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली के ५० से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए वसूल चुका था। बदनामी के डर से कोई भी गैंग के सदस्यों की शिकायत नहीं करता था। मेरठ के कई दूसरे रईस लोग भी गैंग के निशाने पर थे। पुलिस आरोपियों के मोबाइल को फोरेंसिंक लैब जांच के लिए भेज रही है, ताकि पुराना डिलीट किया गया डाटा भी मिल सके। परतापुर थाना क्षेत्र के एक शादीशुदा युवक के खिलाफ सुमैया ने खुद को शालू शर्मा बताते हुए दुष्कर्म की तहरीर दी थी। पुलिस ने जांच की तो यह हनीट्रैप का मामला निकला।