राजेश सरकार / प्रयागराज
महाकुंभ 2025 को फिल्मों और म्यूजिक बैंड के सेलिब्रिटियों ने इवेंट की तरह कैश किया है। सब कुछ डबल इंजन सरकार का और काम बना सेलिब्रिटियों का। डिजिटल से लेकर भव्य, दिव्य, सर्व सिद्धिप्रद महाकुंभ, सब इंतजाम योगी-मोदी सरकार ने किया और डुबकी लगाने पहुंचे सेलिब्रिटी। डुबकी तो केवल बहाना रहा, असल में तो बनी-बनाई लोकेशन को कैमरों में कैद कर उसे भविष्य में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना है। इसका आभास योगी सरकार में काबीना मंत्री नंदगोपाल गुप्ता को हुआ तो सारे राजनैतिक और देश-दुनिया के सेलिब्रिटियों का स्वागत करने पहुंचने लगे, फिर उनको डुबकी लगाने त्रिवेणी संगम तक जाने लगे। वेलकम से बॉथ तक हर सेलिब्रिटी के साथ फोटो सेशन हुआ। नंदी सेवा संस्थान का नाम भी लाइमलाइट में आ गया। परमार्थ निकेतन आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष चिदानंद मुनि की बात की जाए तो महाकुंभ में अरैल घाट पर उनका हाईरेटेड कॉटेजों का लम्बा-चौड़ा कैंप, हर महाकुंभ में विदेेेशी अनुयायी और फिल्मों के हीरो-हिरोइनों का वेलकम करने के काम आता है। चिदानंद मुनि का अपना कद भले ही छोटा हो, लेकिन हैसियत बहुत पहुंची हुई है। तभी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गवर्नर, सांसद, मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री, प्रसिद्ध कथावाचक, साधु-संत समेत दुनिया के सेलिब्रिटी इनके शिविर में जरूर रुकते हैं। हां एक सच और, परमार्थ निकेतन आश्रम की भव्य व्यवस्थाएं भी दांतों तले अंगुली दबाने वाली रहती है। अरैल संगम में इनकी उपस्थिति से मेला में लगी दुकानों में बिकने वाले सामान भी पूरे महाकुंभ तक महंगे हो जाते हैं। अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले फिल्मी सेलिब्रिटियों में अभिनेता सुनील शेट्टी, विद्युत जामवाल, विवेक ओबेरॉय, विक्की कौशल, पुनीत इस्सर, फेमस मेंटलिस्ट सुहानी शाह, नवनीत राणा, प्रसिद्ध ड्रमर शिवमणि के अलावा देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्षी नेता व राजनेता शामिल रहे।