`आवाज’ आ गई!

चलो आखिरकार सिंगर श्रेया घोषाल की `आवाज’ वापस लौट ही आई। अब आप भी इस सोच में प़ड़ गए होंगे कि अपनी सुरीली आवाज से सभी का मन मोह लेनेवाली श्रेया की आवाज को भला क्या हुआ? तो हम बता दें कि यहां हम उनकी सुरीली आवाज की नहीं बल्कि उनके सोशल मीडिया एकाउंट `एक्स’ प्लेटफॉर्म की कर रहे हैं, जो पिछले महीने फरवरी में हैक हो गया था और अब पूरे दो महीने बाद एकाउंट बहाल हो गया है। श्रेया का `एक्स’ एकाउंट बहाल होते ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट शेयर करके अपने पैंâस को संदेश देते हुए कहा है कि उनका एकाउंट दोबारा रिट्रीव हो चुका है। वैसे में `एक्स’ पर लोग अपनी `आवाज’ यानी अपना मत ही तो देते हैं सो `एक्स’ को `आवाज’ कहना सही है ना…!

अन्य समाचार