मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रतीक्षा खत्म... अब पौने घंटे का सफर, १० मिनट में! ...कल से...

प्रतीक्षा खत्म… अब पौने घंटे का सफर, १० मिनट में! …कल से मुंबईकरों की सेवा में कोस्टल रोड

शनिवार शाम ४ बजे होगा लोकार्पण

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से मुंबईकरों के सफर को गति देने के लिए मनपा की महत्वाकांक्षी कोस्टल रोड परियोजना कल शनिवार से शुरू हो रही है। इस सड़क का लोकार्पण ९ मार्च को शाम ४ बजे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मनपा अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में किया जाएगा। कोस्टल रोड परियोजना से ३४ प्रतिशत र्इंधन और ७० प्रतिशत समय की बचत होगी और दक्षिण मुंबई की ४५ मिनट की यात्रा केवल दस मिनट में पूरी होगी। मुंबई में रोजाना सैकड़ों वाहनों की बढ़ती संख्या से शहर में भारी ट्रैफिक जाम होता रहता है, जो ड्राइवरों के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी सिरदर्द बना है।
दक्षिण मुंबई में इसकी तीव्रता अधिक है। इस पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना के माध्यम से प्रिंसेस स्ट्रीट से वर्ली सी लिंक तक १०.५८ किमी तक कोस्टल रोड बनाने का निर्णय लिया गया। इस परियोजना का काम अक्टूबर २०१८ से शुरू किया गया था। इसके नवंबर २०२३ तक शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन स्थानीय मछुआरों ने खंभों के बीच की दूरी बढ़ाने की मांग की थी। इस कारण ६० मीटर की दूरी को बढ़ाकर १२० मीटर कर दिया गया। इससे परियोजना का काम और बढ़ गया। इसके अलावा कोरोना के प्रभाव, अदालती कार्यवाही में समय बर्बाद होने के कारण कोस्टल रोड के लिए नवंबर २०२३ की समय सीमा अब मई २०२४ तक पहुंच गई है। हालांकि, कोस्टल रोड का कुल काम ८६ प्रतिशत पूरा हो चुका है। ऐसे में फिलहाल कोस्टल रोड का एक लेन शुरू किया जाएगा। मनपा आयुक्त ने घोषणा की थी कि इस परियोजना का उद्घाटन १९ फरवरी को नरेंद्र मोदी करेंगे। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि यह लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होगा।

अन्य समाचार