मुख्यपृष्ठनए समाचार‘घाती’ सरकार में फैला ड्रग्स का मकड़जाल ... शिंदे राज में महाराष्ट्र...

‘घाती’ सरकार में फैला ड्रग्स का मकड़जाल … शिंदे राज में महाराष्ट्र बना ‘उड़ता पंजाब’

-दाऊद तक जुड़ने लगे तार
-खास गुर्गे सलीम डोला का नाम आया सामने
-अरबों रुपए की ड्रग्स बनाने की सामग्री बरामद

प्रेम यादव / मीरा-भायंदर
‘घाती’ शिंदे सरकार के राज में ड्रग्स के व्यापार के मकड़जाल का खुलासा कर एमबीवीवी पुलिस ने १५ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स कि खेप बरामद होने से साबित हो रहा है कि ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में सरकार नाकाम रही है। यह मामला दिखाता है कि सरकार की नीतियों में खामियां हैं और ड्रग्स माफिया बेखौफ अपना काम कर रहे हैं। सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देकर प्रभावी कदम उठाने चाहिए। जनता की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दांव पर है। ऐसे में जनता सरकार की ओर से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा कर रही है।
५ मई को क्राइम ब्रांच यूनिट ०१, काशीमीरा को एक गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति एम.एच.-४८-डी.-११०१ नंबर की कार में ठाणे-घोडबंदर मार्ग से मीरा-भायंदर क्षेत्र में एम.डी. (मेफेड्रोन) बेचने आ रहे हैं। द्वारका होटल, चेना गांव में नाकाबंदी के दौरान शोएब हनीफ मेमन और निकोलस लिओप्रâेड टायटस को गिरफ्तार कर उनके पास से २ करोड़ रुपए कीमत का १,००० ग्राम एम.डी. (मेफेड्रोन) जब्त किया गया।
जांच के आधार पर १७ मई को दयानंद उर्फ दया माणिक मुद्दनार और नासीर उर्फ बाबा जानेमिया शेख को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। दयानंद की पैâक्ट्री में २० लाख ६० हजार रुपए मूल्य का १०३ ग्राम एम.डी. पाउडर और २५ करोड़ रुपए का २५ किलो कच्चा एम.डी. रसायन जब्त किया गया। इसके बाद घनश्याम रामराज सरोज को वाराणसी से, मोहम्मद शकील मोहम्मद मोईन को गोरेगांव मुंबई से, भरत उर्फ बाबू सिद्धेश्वर जाधव को गणेशपुरी से गिरफ्तार किया गया।आरोपी सलीम डोला के माध्यम से एम.डी. के पैसों का लेन-देन हो रहा था। मुंबई से १०,८४,००० रुपए की नकदी जब्त की गई। बाबू तौफीक खान, मोहम्मद नदीम मोहम्मद शफीक खान, अहमद शाह पैâसल शफीक आजमी को आजमगढ़ से गिरफ्तार कर ३०० करोड़ रुपए के ३०० किलो कच्चे एम.डी के ड्रम जब्त किए गए। आमीर तौफीक खान, मोहम्मद शादाब मोहम्मद शमशाद खान और आलोक वीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभिषेक उर्फ शुभम नरेंद्रप्रताप सिंह को नालासोपारा से गिरफ्तार कर उसके पास से ३ पिस्तौल, १ रिवॉल्वर और ३३ जिंदा कारतूस बरामद किए।
इस मामले में महाराष्ट्र के ३, तेलंगाना के ३, उत्तर प्रदेश के ८ और गुजरात के १, कुल १५ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ३,२७,६९,४३,०६० रुपए की कीमत का एम.डी. (मेफेड्रोन) मादक पदार्थ, कच्चा एम.डी, बनाने के लिए आवश्यक रसायन, सामग्री, ३ पिस्तौल, १ रिवॉल्वर और ३३ जीवित कारतूस जब्त किए गए हैं। इस पूरे रैकेट का मुख्य सूत्रधार अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सलीम इस्माइल डोला है, जो दाऊद गैंग का गुर्गा है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और वह इस मामले में वांछित आरोपी है। इस कार्रवाई का नेतृत्व मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय, श्रीकांत पाठक, अविनाश अंबुरे, मदन बल्लाल द्वारा किया गया और क्राइम ब्रांच यूनिट १ काशीमीरा के संदीप शिंदे, संजय शिंदे आदि द्वारा कार्रवाई की गई।

 

अन्य समाचार