मुख्यपृष्ठनए समाचारव्हीलचेयर के रु. १० हजार लेने वाले कुली का लाइसेंस रद्द

व्हीलचेयर के रु. १० हजार लेने वाले कुली का लाइसेंस रद्द

दिल्ली से कुलियों की मनमानी का मामला सामने आया है, जहां के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तीन कुलियों ने एक महिला से उसके पिता को व्हीलचेयर से प्लेटफार्म तक पहुंचाने और कुछ बैग के लिए १० हजार रुपए वसूले। इस बात की जानकारी जब दिल्ली मंडल को लगी, तो तीनों कुलियों पर एक्शन लिया गया। तीनों कुलियों पर कार्रवाई करते हुए तीनों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
बता दें कि यह मामला २८ दिसंबर का है, जब गुजरात के गांधीनगर की पायल अपने माता-पिता और पति के साथ खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस से आगरा जा रही थीं। इसके लिए पहले वह हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके पास ६ ट्राली बैग थे। इसलिए उन्होंने कुलियों को अपना सामान ले जाने के लिए बुलाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के लिए व्हीलचेयर मंगाई। तीन कुलियों ने उनके ६ बैग और पिता को व्हीलचेयर से प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए १० हजार रुपए वसूले। पायल जब आगरा पहुंचीं तो ३० दिसंबर को उन्हें टैक्सी चालक के जरिए इस धोखाधड़ी के बारे में पता लगा। इसके बाद प्रीपेड ऑटो टैक्सी चालक यूनियन आगरा वैंâट के महामंत्री अनिल शर्मा ने पायल से जीआरपी वैंâट थाने में शिकायत करने के लिए कहा। उन्होंने शिकायत की, तो ९ हजार रुपए पायल को वापस लौटा दिए गए। दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक ने इस मामले को लेकर तीनों कुलियों से स्पष्टीकरण मांगा।

अन्य समाचार