मुख्यपृष्ठनए समाचारजबलपुर से आई महिला का गहने-नकदी से भरा सूटकेस उचक्का ले भागा!..सीसी...

जबलपुर से आई महिला का गहने-नकदी से भरा सूटकेस उचक्का ले भागा!..सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

जहां पर सुलतानपुर में बस स्टेशन है, वहीं पर पुलिस चौकी भी है। फिर भी पुलिस नहीं चोर-उचक्कों की पौ बारह है! गुरुवार को जबलपुर से अपने मायके शादी में शामिल होने आई एक महिला की रेकी कर वाहन से उतरते ही बस स्टेशन के सामने उसका लाखों रुपए के गहनों व हजारों की नकदी से भरा सूटकेस लेकर एक उचक्का दिनदहाड़े फरार हो गया। पुलिस भनक तक नहीं पा सकी। वारदात का सीसी टीवी फुटेज वायरल होने के बाद अब पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक, जबलपुर (मध्य प्रदेश) से आई विद्यावती श्रीवास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह नौ बजे सुलतानपुर पहुंची थीं। वे अपने मायके कादीपुर जाने के लिए ई-रिक्शे से जब बस स्टेशन पहुंचीं तो उनके वाहन से उतरते ही उचक्कों ने घेर लिया। वे अभी ई-रिक्शा चालक को किराया चुकता कर रही थीं कि उनका सूटकेस (जिसमें करीब ढाई लाख के गहने व आठ हजार रुपए नकद भी थे) लेकर एक उचक्का चंपत हो गया, जिससे अकेली महिला भौचक रह गई। उसने अपने रिश्तेदार रोहित को बुलाया और आस-पास घंटों सूटकेस लेकर फरार हुए युवक को तलाशती रही, लेकिन कुछ पता न चल सका। आखिरकार सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हुई। आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने लगे। वारदात की लाइव रिकॉर्डिंग वायरल हो गई, जिससे नगर पुलिस व बस स्टेशन चौकी पुलिस की सक्रियता की पोल भी खुल गई है।

अन्य समाचार