आईपीएल के सीएसके और मुंबई इंडियंस के मैच में एक गेंदबाज ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस गेंदबाज का नाम इस मुकाबले से पहले बहुत कम लोग जानते थे। इस बॉलर का नाम है विघ्नेश पुथुर, जो मैच में रोहित शर्मा की जगह ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर उतरे और चेपॉक स्टेडियम में तबाही मचा दी। अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे विघ्नेश ने ४ ओवरों में ३२ रन देकर तीन विकेट लिए। विघ्नेश पुथुर की मुंबई इंडियंस में एंट्री काफी रोचक है। २४ साल के विघ्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं और उनके पिता एक ऑटोरिक्शा चालक हैं। बड़ी बात यह है कि केरल के लिए सीनियर लेवल पर विघ्नेश ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में उनका ये प्रदर्शन तारीफ के योग्य है। विघ्नेश शुरुआत में मीडियम पेस बॉलिंग करते थे, लेकिन केरल के क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ ने उन्हें स्पिनर बनने का सुझाव दिया।