मुख्यपृष्ठनए समाचार‘अग्निवीर' बना युवक तो  लड़की ने तोड़ दी सगाई!

‘अग्निवीर’ बना युवक तो  लड़की ने तोड़ दी सगाई!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली 

अग्निवीर योजना को लेकर मोगी की ३.० सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता ही जा रहा है। एनडीए के ही सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस योजना में सुधार किए जाने की लगातार वकालत कर रही है। इसी बीच खबर है कि राजस्थान में एक युवक के ‘अग्निवीर’ बनने के बाद लड़की ने सगाई तोड़ दिया और शादी करने से इनकार कर दिया।
‘अग्निवीर’ बनना पड़ा भारी 
‘अग्निवीर’ योजना की वजह से राजस्थान के बाड़मेर में एक युवक की सगाई टूट गई। रिपोर्ट के अनुसार, बाड़मेर का रहने वाला सुरेंद्र सीकर में एक एकेडमी में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी सगाई हो गई। सगाई के बाद अग्निपथ योजना में भर्ती निकली तो एयरफोर्स में उसका चयन हो गया। सुरेंद्र ने जैसे ही एयरफोर्स ज्वाइन की लड़की वालों ने सगाई तोड़ दी। उनका कहना था कि एयरफोर्स से आने के बाद लड़का क्या करेगा।
देश भर में हुआ था विरोध
बता दें कि अग्निवीर योजना का देशभर में काफी विरोध हुआ था। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होने के लिए लंबे वक्त तक तैयारी करते हैं। लेकिन जब अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए ४ साल की नौकरी का प्रावधान किया गया तो इसके खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए।
योजना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं- कांग्रेस 
कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों को ‘अग्निपथ योजना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि देश की सेना में पक्की भर्ती से कम पर कांग्रेस नहीं मानेगी। हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना न तो देश की सुरक्षा के हित में है और न ही युवाओं के लिए लाभकारी है। यह भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर साल साढ़े पांच हजार युवा देश की सेना में स्थायी नौकरी के लिए चुने जाते थे, मगर अग्निपथ योजना लागू होने के बाद अब तक सिर्फ ९०० युवाओं ने ही स्वयं को अग्निवीर बनने के लिए आगे किया है।

अन्य समाचार