मुख्यपृष्ठनए समाचारदोस्त से मिलने गया युवक नहीं लौटा घर...उसका शव मिला रेल लाइन...

दोस्त से मिलने गया युवक नहीं लौटा घर…उसका शव मिला रेल लाइन पर

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर के अहिरौली बाजार के पास शुक्रवार शाम को दोस्त के घर गए युवक की लाश शनिवार को भोर में गांव के पास रेलवे लाइन पर मिली। युवक की लाश बीच ट्रैक पर थी और सिर्फ उसके सिर पर चोट लगा हुआ था। बाकी शरीर पर खरोंच तक नहीं आई थी। सुबह पांच बजे ट्रेन जाने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लाश देखने के बाद शोर मचाया।

हालांकि, कुछ दूरी पर मौजूद गेटमैन का कहना है कि ट्रेन जाने के बाद रेलवे लाइन पर लाश देखी गई। अगर ट्रेन से हादसा हुआ होता तो शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई होतीं। गांव वालों में जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। घर वाले खामोश हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस हादसा मान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी 18 वर्षीय अभिषेक सिंह शुक्रवार की रात करीब आठ बजे घर वालों से यह कहकर घर से निकला कि दोस्त से मिलने उसके घर जा रहा हूं। वह वापस तो नहीं आया, बल्कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे गोरखपुर-कप्तानगंज रेल मार्ग पर गांव के पास रेलवे लाइन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने केे बाद लोगों ने उसकी लाश देखी। उसके सिर पर गंभीर चोट थी। जहां लाश थी, उससे कुछ ही दूरी पर रेलवे ढाला है। वहां तैनात गेटमैन ने बताया कि हादसा होता हुआ उसने नहीं देखा है। अगर ट्रेन से हादसा हुआ होता तो सिर्फ सिर पर ही नहीं, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट आई होती। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई।

इसकी जानकारी लोगों ने घर वालों को दी। मौके पर परिवार के सदस्य भी पहुंच गए। कुछ देर बाद अहिरौली बाजार की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में भी घर वालों ने कुछ नहीं बताया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अगर दोस्त के घर अभिषेक गया था तो इतनी सुबह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंच गया? अगर ट्रेन के सामने कूदा होता तो पूरे शरीर पर चोटें आई होतीं? युवक की लाश देखने के बाद ऐसे कई सवाल लोग कर रहे थे, लेकिन घर वाले कुछ भी नहीं बता रहे थे। अभिषेक के पिता रामसिंह सिर्फ एक बात बोल रहे थे कि यह सब कैसे हुआ? मैं कुछ नहीं जानता हूं। शाम को अभिषेक दोस्त के घर जाने की बात कह निकला था। अभिषेक सिंह बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। शुक्रवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद शनिवार को गुजरात रोजगार की तलाश में जाने वाला था। अहिरौली बाजार इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि घर वाले हादसा बता रहे हैं। इस बारे में पुलिस कोई शिकायत नहीं मिली है, इसलिए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अन्य समाचार