सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-पूर्व के सूचकनाका क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच चोरों ने इन दुकानों से नकदी और लैपटॉप समेत अन्य सामान पर हाथ साफ किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी खासे परेशान हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में डर का माहौल है और वे अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर असमंजस में हैं। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।