मुख्यपृष्ठखबरेंसुल्तानपुर के इंजीनियरिंग काॅलेज के हाॅस्टल में चोरी! ...रामानुज हाॅस्टल से लाखों...

सुल्तानपुर के इंजीनियरिंग काॅलेज के हाॅस्टल में चोरी! …रामानुज हाॅस्टल से लाखों का सामान व नगदी गायब

•इटावा निवासी छात्र ने दर्ज कराई एफआईआर

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

प्रतिष्ठित कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान की साख पर दिनदहाड़े घटी एक वारदात ने बट्टा लगा दिया है। रामानुज छात्रावास के अन्तःवासी इटावा निवासी छात्र ने लाखों के कीमती सामानों व नगदी की चोरी पर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी है। जिससे सुरक्षा और व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटनाक्रम के अनुसार, इटावा जिले के ग्वालियर रोड छैरहा इलाके के निवासी उज्ज्वल जैन सुल्तानपुर स्थित कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक के छात्र हैं। वे संस्थान परिसर स्थित रामानुजम छात्रावास में रहते हैं। नगर पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि, गत ९ दिसंबर को दोपहर के पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके कमरे में घुसकर कीमती आईपैड, मैकबुक, घड़ी, आईफोन, सैमसंग बड्स और बेल्ट सहित १०,००० रुपए नगद उड़ा दिए।

प्रकरण की जानकारी हाॅस्टल वार्डन और संस्थान प्रॉक्टर को भी पीड़ित छात्र ने दी, बावजूद इसके अभी तक वारदात के राजफाश में कोई प्रगति न हुई। फिलहाल शहर कोतवाल नारदमुनि सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर ली है। जिसकी जांच के एन आई टी चौकी प्रभारी को सौंपी गई है।

अन्य समाचार