मुख्यपृष्ठनए समाचारतब पीएम मोदी ने शरद पवार को क्यों कहा था किसानों का...

तब पीएम मोदी ने शरद पवार को क्यों कहा था किसानों का मसीहा! … शाह को देशमुख ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर राकांपा संस्थापक शरद पवार और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा है। शाह के आरोप के बाद अब राकांपा-शरदचंद्र पवार की तरफ से भी पार्टी के नेता अनिल देशमुख ने अमित शाह पर जमकर पलटवार करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि अमित शाह को महाराष्ट्र की जनता से पूछना चाहिए कि शरद पवार ने राज्य की जनता के लिए क्या किया है? देश की जनता जानती है कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है? प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को किसानों का मसीहा कहा था। लोकसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, एमवीए ४० सीटें जीतने जा रही है।
बता दें कि जलगांव में अमित शाह ने सवाल किया कि वंशवाद को बढ़ावा देने वाली और आंतरिक लोकतंत्र से रहित पार्टियां देश के लोकतंत्र को वैâसे मजबूत कर सकती हैं। एक ‘युवा रैली’ में बोलते हुए उन्होंने लोगों से उन पार्टियों को वोट देने का आग्रह किया, जो लोकतंत्र को मजबूत करें। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘जो पार्टियां अपने संगठनों में लोकतंत्र की बजाय वंशवादी राजनीति ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देती हैं, वे देश के लोकतंत्र को वैâसे मजबूत कर सकती हैं? उन पार्टियों को वोट दें, जो लोकतंत्र को मजबूत करें।’

अन्य समाचार