विवाह के १९ वर्ष बाद अरबाज खान से तलाक लेनेवाली मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड अरबाज के साथ बेटे अरहान की को-पैरेंटिंग पर खुलकर उन्होंने बताया कि शुरुआत में चीजों को मैनेज करना काफी मुश्किल था, लेकिन अब चीजें पहले से आसान हो गई हैं। उन्होंने कहा, मैं और अरबाज हमेशा से जानते थे दो एडल्ट्स के बीच में जो भी हो इसका असर बच्चे पर नहीं पड़ना चाहिए। हमने को-पैरेंटिंग का आसान तरीका निकाला। मलाइका ने कहा, मैं चाहती हूं कि बेटे के साथ दोस्त जैसा रिश्ता हो। उसे कुछ भी कहने से पहले सोचना नहीं पड़े। मुझे खुद से नफरत होगी, अगर मेरे बेटे को मुझसे बात करने के लिए १० बार सोचना पड़े तो। मुझे उसकी बातें सुननी अच्छी लगेंगी। मैं अपनी राय दूंगी। मैं उसे उसके पैâसले खुद लेने दूंगी, बिना अपने विचारों को उस पर थोपे।