मुख्यपृष्ठनए समाचारसंगम तट के हजारों बाथरूम हैं बेपानी

संगम तट के हजारों बाथरूम हैं बेपानी

राजेश सरकार / प्रयागराज

महाकुंभ के लिए भले ही 600 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था, लेकिन महाकुंभ में संगम तट के हजारों बाथरूम बेपानी हैं। अत्याधुनिक बाथरूम में किसी में भी पानी नहीं है। सभी बॉथरूम नारकीय हालात में हैं। योगी सरकार के सर्व सिद्धिप्रद, स्वच्छ, दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ की परिकल्पना पर बदहाल बाथरूम करारा जवाब देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। महाकुंभ मेले का अंतिम स्नान 26 फरवरी को शिवरात्रि पर्व पर है। मेले में श्रद्धालुओं का आगमन बराबर हो रहा है। सरकार ने इनके लिए बेहतर व्यवस्था का दावा किया है, लेकिन ठेकेदारों ने करोड़ों श्रद्धालुओं को उनके हाल पर छोड़ दिया है। इस संबंध में संगम सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि ऐसे ठेकेदार को काली सूची में डालने और भुगतान रोके जाने की सरकारी प्रक्रिया होती है। मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।

अन्य समाचार