मुख्यपृष्ठनए समाचारभांडुप और मुलुंड के अस्पतालों के निर्माण में हो रही देरी! ...भांडुप...

भांडुप और मुलुंड के अस्पतालों के निर्माण में हो रही देरी! …भांडुप के अस्पताल का निर्माण अब २०२६ में होगा पूरा

-मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल के मार्च २०२५ में पूरा होने का दावा
सामना संवाददाता / मुुंबई
मुंबई के पूर्वी उपनगरों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने के लिए भांडुप और मुलुंड में दो बड़े अस्पताल बनाए जा रहे हैं, लेकिन इनके निर्माण में लगातार देरी हो रही है। भांडुप में प्रस्तावित-मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल अब सितंबर २०२५ की बजाय मई २०२६ में पूरा होने की उम्मीद है। वहीं मुंलुंड के एमटी अग्रवाल अस्पताल का विस्तार मार्च २०२५ तक पूरा होने का दावा किया गया है।
मुलुंड का अग्रवाल अस्पताल २०१८ में ४७० करोड़ रुपए की लागत से मंजूर किया गया था। इसमें ४७० बेड होंगे, जिसमें से ६० आईसीयू, एमआईसीयू और एनआईसीयू के लिए आरक्षित हैं। यह अस्पताल जून २०२४ तक पूरा होना था, लेकिन अब इसकी डेडलाइन मार्च २०२५ तक कर दी गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे ने कहा कि इस देरी से निजी अस्पतालों को फायदा हो रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अग्रवाल अस्पताल आम जनता के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों पर निर्भर होना पड़ रहा है। वहीं भांडुप अस्पताल की लगातार बढ़ती डेडलाइन पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने कहा कि हर साल नई तारीख दी जाती है, लेकिन अस्पताल कब शुरू होगा, इसका कोई ठोस जवाब नहीं मिला।

६७० करोड़ की लागत, लेकिन २०ज्ञ् ही काम हुआ पूरा
भांडुप अस्पताल ६७० करोड़ रुपए की लागत से ३६० बेड वाला एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल होगा, जिससे मरीजों को फायदा होगा। लेकिन अब तक सिर्फ २० फीसदी ही निर्माण कार्य हुआ है। मनपा के अधिकारी के अनुसार, निर्माण कार्य और पर्यावरणीय स्वीकृतियों में देरी के कारण यह प्रोजेकट अटका हुआ है।

अन्य समाचार