सामना संवाददाता / अंबरनाथ
अंबरनाथ में सार्वजनिक जगह, चौक, दिशा-निर्देश बोर्ड के अलावा विविध स्थान पर अवैध बैनर्स लगाए गए हैं। इस बारे में उच्च न्यायालय में याचिकाकर्ता हिराली फाउंडेशन की अध्यक्ष ने अंबरनाथ नगरपालिका प्रशासना को फोटो सहित शिकायत ई-मेल करके बताया है कि 2011/155 व 2010/173 जैसी जनहित याचिका के आदेश का उल्लंघन निरंतर जारी है। अंबरनाथ शहर में बिना नपा की इजाजत के अवैध बैनर्स लगाए जा रहे हैं। ऐसे बैनर्स लागाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए।
बताया गया कि अंबरनाथ में लगाए गए बैनर्स फ्लेक्स, पॉली विनाइल क्लोराइड, पीव्हीसी (प्लास्टिक) से बनाए गए हैं। ऐसे अवैध बैनर्स से प्रदूषण, विरूपण होता है। प्लास्टिक प्रदूषण का भी बडा़ खतरा होता है। प्लास्टिक नियम, पर्यावरण के लिए खतरा बनने वाले लोगों के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने जैसे कानून के तहत कार्रवाई की जाय। इस तरह का मांग पत्र ई-मेल के जरिए वकील सरिता खानचंदानी, जो हिराली फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने अंबरनाथ नगरपालिका प्रशासन से मांग किया है।