सामना संवाददाता / लखनऊ
भाजपा नेताओं के आपसी झगड़े में पश्चिमी यूपी की हवा खराब हो रही है। खासकर मुजफ्फरनगर का खेल बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। वहां भाजपा के दो नेता आपस में ही सिर फुटौवल कर रहे हैं। एक हैं वहां के भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान और दूसरे हैं संगीत सोम, जिन्हें टिकट नहीं मिला।
दोनों नेताओं के आपसी विवाद के बाद जानकारों का मानना है कि ऐसे में भाजपा के लिए पश्चिमी यूपी में राह मुश्किल होती जा रही है। एक ओर जहां पार्टी को ठाकुरों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दो बड़े नेताओं के आपसी झगड़े का असर पड़ेगा। भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं विकास की राजनीति करता हूं। गुंडे को सहारा नहीं देता। मैं जातिवादी राजनीति नहीं करता।गुंडे पालेंगे वो। १० साल लोगों के बीच नहीं जाएंगे वो। लोगों को गाली देंगे। लोगों से गुंडागर्दी करेंगे वो। १९ के बाद सबको देखने की बात करेंगे। सोम ने कहा कि संजीव बालियान का स्तर मुझसे बात करने का नहीं है। मैं संजीव बालियान का नहीं बीजेपी का प्रचार करता हूं। इस नाराजगी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरधना पहुंचे। सरधना मुजफ्फरनगर लोकसभा में आता है। जनसभा में मंच पर मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान, मंत्री सुनील भराला, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम समेत तमाम नेता मौजूद थे। दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में संगीत सोम को टिकट न मिलने पर ठाकुर समाज नाराज है। सभा में संगीत सोम जिंदाबाद के नारे खूब लगे। स्टेज पर बोलने आए प्रत्याशी संजीव बालियान का जबरदस्त विरोध हुआ। सभा में आए ग्रामीणों ने विरोध किया। संजीव बालियान के बोलते समय लोगों ने ऊपर हाथ उठाकर विरोध किया। संजीव बालियान महज ५ मिनट भी नहीं बोल पाए।