मुख्यपृष्ठसमाचारभाजपा में टिकट की भदेश!

भाजपा में टिकट की भदेश!

-कहीं उम्मीदवार का विरोध, कहीं नाराजगी में सन्यास तो कहीं नाम वापसी

-डॉ. हर्षवर्धन, प्रज्ञा ठाकुर टिकट राजनीती से होंगे दूर पवन सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का चुनाव लड़ने से इंकार

-गंभीर और जयंत सिन्हा पहले ही कर चुके हैं इनकार

सामना संवाददाता / नई दिल्ली 

भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। अब तक १९५ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, लेकिन पहले चरण में ही भाजपा के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर भदेस दिख रहा है। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटे जाने से उनमें पार्टी के प्रति कड़ी नाराजगी है। हालांकि, वे खुलकर बोल नहीं रहे हैं तो वहीं कई उम्मीदवारों ने अपेक्षा अनुसार सीट नहीं मिलने से भी नाराजगी जताई है और चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है। गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा के बाद रविवार को भोजपुरी गायक पवन सिंह तो गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है। उधर टिकट नहीं मिलने से आहत दिल्ली के डॉ. हर्षवर्धन, प्रज्ञा ठाकुर ने तो राजनीति से दूरी बना ली है। रविवार को  टिकट नहीं मिलने से नाराज दिल्ली के सांसद व पूर्व मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राजनीतिक जीवन से ही संन्यास लेने का पैâसला किया है, वहीं मालेगांव ब्लास्ट मामले से चर्चा में आई प्रज्ञा ठाकुर ने टिकट कटने के बाद संगठन में काम करने की इच्छा जताई है।
गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट से दावेदारी वापस ले ली है। उन्होंने पहले ही पार्टी आलाकमान के सामने अपनी रुचि जाहिर कर दी थी, लेकिन शनिवार को पार्टी द्वारा राज्य की १५ सीटों के लिए नामों की घोषणा के बाद आज उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। नितिन पटेल ने कहा कि मैंने कुछ कारणों से मेहसाणा लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई थी, लेकिन अब मैं भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूं।
उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्‍ली के चांदनी चौक से मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया है। उन्होंने अपने इस पैâसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ के जरिए दी है। सूत्रों के अनुसार, हर्षवर्धन ने यह पैâसला चांदनी चौक लोकसभा सीट से इस बार टिकट न मिलने के कारण लिया है। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चांदनी चौक सीट से इस बार प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था, जहां से फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। पवन सिंह के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर चुटकी ली है। भाजपा ने भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को टिकट दिया है। टिकट कटने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं अब संगठन में काम करना पसंद करूंगी। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान के मामले पर उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा दिए गए बयान पर मैंने पीएम मोदी से माफी मांग ली थी।

अन्य समाचार