मुख्यपृष्ठखेलबीसीसीआई और आईपीएल में ठन गई

बीसीसीआई और आईपीएल में ठन गई

आईपीएल २०२५ का रोमांच फिलहाल सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन इसके रंग में कहीं भंग न पड़ जाए, डर इस बात का है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक मसले पर बीसीसीआई और आईपीएल टीमों में ठन गई है। नौबत अब लड़ाई-झगड़े की आ गई है। दरअसल, वो मसला पिच से जुड़ा है। पिच फ्रेंचाइजियों की आंखों में खटक रही है। खासकर, वो फ्रेंचाइजियां, जिन्हें अपने घरेलू मैदान पर हार का मुंह देखना पड़ा रहा है। लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता पिच पर हार का ठीकरा फोड़ने वाली ऐसी ही  फ्रेंचाइजियां है। हार का ठीकरा पिच पर फोड़ने की शुरुआत सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने की थी। आरसीबी के हाथों सीजन का पहला मैच, जो कि उन्होंने अपने घरेलू मैदान ईडन पर खेला था, उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद केकेआर फ्रेंचाइजी की ओर से पिच को दोष दिया गया था। आगे ये ट्रेंड चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बरकरार रखा, जब उसे चेपॉक पर आरसीबी के ही हाथों हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच ने तो हद ही कर दी। उन्होंने पंजाब किंग्स से घरेलू मैच हारने के बाद बयान दिया कि ऐसा लगता है जैसे लखनऊ की पिच को पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार किया है।

अन्य समाचार