लाहौर के वकील ने लिया एक्शन मुश्किल में फंसा पूर्व सैन्य अफसर
एजेंसी / लाहौर
महान स्वतंत्रता सेनानी और अमर शहीद क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह को आतंकी कहना एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को काफी भारी पड़ गया। इस अधिकारी को पाकिस्तान के ही एक वकील ने ५० करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही लाहौर की एक गैर-लाभकारी संस्था के अध्यक्ष ने इस सेवानिवृत्त अधिकारी को भगत सिंह को ‘अपराधी’ करार देने के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह कानूनी नोटिस लाहौर मेट्रोपोलिटन कॉरपोरेशन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एवं पाकिस्तान सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त अधिकारी तारिक मजीद को अधिवक्ता खालिद जमा खान के माध्यम से भेजा गया है। मजीद ने भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी पर विदेशी अनुदान लेने का आरोप लगाया है तथा महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को ‘अपराधी’ कहा है।
नोटिस में कहा गया
नोटिस में वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल (कुरैशी) का उद्देश्य आम आदमी की बेहतरी के लिए लड़ना और पाकिस्तान और भारत को करीब लाना है, ताकि आम लोगों को फायदा हो सके। नोटिस में भगत सिंह के बारे में कहा गया है, ‘राष्ट्रपिता कायदे-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने १२.०९.१९२९ को सेंट्रल असेंबली दिल्ली में भगत सिंह की सराहना की थी।’