मुख्यपृष्ठनए समाचारजनता में सत्ताधारियों के प्रति भारी आक्रोश ...विधानसभा में भी दिखेगा परिणाम,...

जनता में सत्ताधारियों के प्रति भारी आक्रोश …विधानसभा में भी दिखेगा परिणाम, रोहित पवार का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा साफ दिखा। अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता सही पैâसला लेगी, ऐसा दावा एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी नेता रोहित पवार ने किया है। रोहित पवार ने कहा कि पिछले ढाई साल से सत्ताधारियों ने कमीशन लेने के अलावा कोई काम नहीं किया, इसलिए जनता में उनके खिलाफ काफी भारी गुस्सा है, जो लोकसभा में देखने को मिला। यह विधानसभा में भी देखने को मिलेगा, ऐसा दावा रोहित पवार ने किया है।
विधायक रोहित पवार ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ का पत्र साझा करते हुए सत्तारूढ़ महागठबंधन पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि वह अगले दो दिनों में इस बारे में बड़ा खुलासा करेंगे। इस पोस्ट में रोहित पवार ने कहा है कि पिछले ढाई साल से सत्ताधारियों ने कमीशन लेने के अलावा कोई भी काम नहीं किया। इसलिए जनता में सत्ताधारियों के खिलाफ काफी गुस्सा है। ये गुस्सा लोकसभा में देखने को मिला है। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो कैसे दिखाया जाए कि हमने कुछ किया है। आने वाले सत्र में सत्तारूढ़ विधायकों को पर्याप्त धनराशि देने की ओर बढ़ रही है। लेकिन धन कहां से आएगा? सरकार की फिजूलखर्ची से राज्य का खजाना गड़बड़ा गया है और लोकनिर्माण विभाग का इस साल का २० हजार करोड़ का बिल अभी भी बकाया है। इसलिए राज्य में अधिकांश काम भी बंद हो गए हैं। ऐसी स्थिति में क्या अधिक कमीशन खाने और नौकरशाहों, विधायकों को खुश करने के लिए नए कार्यों के वित्तपोषण के लिए यह नाटक किया जा रहा है? यह तय है कि इस काम के लिए दोबारा हजारों करोड़ का कर्ज लिया जाएगा, यह सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी लेकिन राज्य के खजाने का पूरा इंतजार करेगी। रोहित पवार ने चेतावनी दी है कि वह अगले दो दिनों में राज्य को हिला देने वाला बड़ा खुलासा करेंगे इसलिए अगले दो दिनों में राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि आखिर रोहित पवार क्या खुलासा करेंगे?

अन्य समाचार