मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे में भूमाफियाओं पर अंकुश नहीं ! ... खाड़ी को पाटकर मैंग्रोव्ज कर रहे...

ठाणे में भूमाफियाओं पर अंकुश नहीं ! … खाड़ी को पाटकर मैंग्रोव्ज कर रहे नष्ट

 बना रहे गैरेज और टर्फ क्लब
 पर्यावरण को हो रहा नुकसान 
 मनपा के अधिकारी हैं अनभिज्ञ 

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे के कोलशेत स्थित पाइपलाइन परिसर में खाड़ी को पाटकर भूमाफियाओं द्वारा गैरेज और टर्फ क्लब बनाने का मामला सामने आया है। भूमाफिया इस इलाके में कई दिनों से सक्रिय हैं और वे लगातार अतिक्रमण करते ही जा रहे हैं, इससे जहां एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण के खिलाफ बड़े-बड़े दावे करनेवाली ठाणे मनपा की कथनी और करनी का फर्क भी सामने आ गया है।
लगातार हो रहा है अवैध निर्माण
बता दें कि मनपा आयुक्त सौरभ राव ने डेब्रिज हटाने का अभियान चलाया है। इसके लिए टीमें भी नियुक्त की गई हैं। फिर भी कोलशेत पाइपलाइन रोड पर खाड़ी को पाटने का काम जोरों पर चल रहा है। कोलशेत स्थित कांदलवन पर गैरेज और स्कूल बन चुके हैं, जबकि पाइपलाइन के दूसरी तरफ टर्फ बनाया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि मनपा प्रशासन और जिला प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
किसके आशीर्वाद से हो रहा अतिक्रमण
यहां खाड़ी तट पर कांदलवन को पाट कर अवैध निर्माण के साथ-साथ एक बड़ा मैदान भी बना दिया गया है। लेकिन मनपा द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। ये सब किसके आशीर्वाद और कृपा से चल रहा है इसका जवाब नगरपालिका के पास नहीं है और अब यह देखना अहम होगा कि कमिश्नर राव इस पर क्या रुख अपनाएंगे?
अधिकारी का गोलमोल जवाब 
इस बारे में ठाणे मनपा के अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त गजानन गोदापुरे का कहना है कि इस संबंध में सहायक आयुक्त से स्थिति पर चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मनपा  पर उठ रहे सवाल 
बता दें कि कांदलवन पर हो रहे अवैध कब्जे पर अंकुश लगाने के लिए मनपा आयुक्त राव ने कुछ दिन पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद वॉर्ड कमेटी के अनुसार ऐसे स्थानों पर टीम नियुक्त करने का निर्णय लिया था। मनपा अधिकारियों के मुताबिक, टीमों को नियुक्त भी किया गया है, इसके बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, ऐसा सवाल उठाया जा रहा है।

अन्य समाचार