इंडस्ट्री में आए दिन प्यार-ब्रेकअप, शादी-तलाक की खबरों के साथ किसी न किसी का दिल टूट रहा है और इन बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच कलाकार अपने दिल का हाल अपने पैंâस के साथ शेयर कर रहे हैं। दो बार शादियां रचानेवाली दलजीत कौर का एक वीडियो हाल ही में सामने आया, जिसमें वो नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी-संवरी दिखाई दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन की तरह लाल जोड़े में सजी दलजीत कौर ने मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है। आंखों में काजल, हाथ में चूड़ा, बड़े-बड़े झुमके और गले में कुंदन का जड़ाऊ हार पहने हुए वे एकदम मायूसी वाले अंदाज में पोज दे रही हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दलजीत कौर ने वैâप्शन में लिखा, ‘सिंदूर और चूड़ा सिर्फ एक गहना नहीं, मायके की उम्मीद और स्वाभिमान होता है।’ हालांकि, बाद में उन्होंने इन लाइन्स को एडिट कर दिया और इमोजी लगा दी। साथ ही कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया, जिसमें लोगों ने लिखा था, ‘स्वाभिमान से बड़ा कोई गहना नहीं होता।’ एक ने कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस के लिए बुरा लग रहा है।