मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमातृभूमि के प्रति अनुराग और देशभक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं–बिट्टा

मातृभूमि के प्रति अनुराग और देशभक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं–बिट्टा

सामना संवाददाता / भायंदर

मातृभूमि से प्रेम रखना और देशभक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना सबसे बड़ा धर्म है। भायंदर-पूर्व में राहुल एजुकेशन के चेयरमैन शिक्षासम्राट लल्लन तिवारी तथा उनके परिवार से मुलाकात करने आए अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जब भी मैं मुंबई आता हूं तो लल्लन तिवारी का आशीर्वाद लेने मीरा-भायंदर जरूर आता हूं। उन्होंने कहा कि इनका आशीर्वाद प्राप्त कर मुझे प्रेरणा और एनर्जी मिलती है। नवघर रोड स्थित राहुल एजुकेशन के मुख्यालय में उपस्थित लोगों से मुलाकात करने के बाद वे जैसलपार्क चौपाटी स्थित लल्लन तिवारी के बंगले पर भी गए, जहां उन्होंने कांति लल्लन तिवारी का भी आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी, सीओओ उत्सव राहुल तिवारी, समाजसेवी, पुरुषोत्तम पांडे, एड. आरजे मिश्रा, एड. राजकुमार मिश्र, अच्छेलाल पांडे, बृजेश तिवारी, मनोज हिसारिया, अर्जुन सिंह, मेहुल मेहता, राकेश मणि त्रिपाठी, राजीव मणि त्रिपाठी, गणेश पाटिल, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार रविंद्र उपाध्याय, पत्रकार चतुर्भुज पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

अन्य समाचार