मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनालोकसभा के चौथे चरण के चुनाव पर भी भीषण गर्मी का संकट

लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव पर भी भीषण गर्मी का संकट

-आज ११ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान…दोपहर और शाम को बारिश की संभावना

-४१ डिग्री सेल्सियस से ऊपर पारा रहने की उम्मीद…मौसम विभाग ने चुनाव आयोग को भेजी सूचना

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण की तरह चौथे चरण पर भी भीषण गर्मी का साया मंडरा रहा है। नंदूरबार, जलगांव, रावेर में तापमान ४१ डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने चुनाव आयोग को सूचना दी है कि अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर और शाम के समय गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज १३ मई को नंदूरबार, जलगांव, रावेर, जालना, संभाजीनगर, मावल, पुणे, शिरूर, नगर, शिर्डी और बीड़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होंगे। मौसम विभाग के अनुसार, कृषि, एयरपोर्ट, यातायात विभाग, पोर्ट, राज्य सरकार, राज्य सरकार के आपातकालीन विभाग, महानगरपालिका और अन्य संबंधित संस्थाओं को मौसम की पूर्व जानकारी दी जाती है। लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मौसम विभाग ने चुनाव आयोग को मौसम का पूर्वानुमान भेजा है, जिसमें कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी का अनुमान है। बढ़ती गर्मी के कारण दोपहर में मतदान पर असर पड़ता है। दोपहर बाद गर्मी कम होने पर लोग मतदान के लिए बाहर निकलते हैं। ऐसे में शाम के समय ५ बजे के बाद मतदान केंद्रों के बाहर काफी लंबी कतार लगती है। मौसम विभाग ने चुनाव आयोग को यह भी सूचित किया है कि भीषण गर्मी के साथ-साथ गरज के साथ हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है।
गर्मी से बचने का उपाय
गर्मी से बचने का उपाय भी सुझाया गया है, जिसके तहत ज्यादा देर बाहर नहीं रहने साथ ही भरपूर पानी पीने, बिजली चमकते और बादल गरजते समय पेड़ या शेड के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा बादल के गरजने के समय इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक सामानों की बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना भी मौसम विभाग ने दी है।
निर्वाचन क्षेत्र और तापमान
नंदूरबार-३९ से ४१ डिग्री
जलगांव-३९ से ४१ डिग्री
रावेर- ३९ से ४१ डिग्री
जालना- ३७ से ३९ डिग्री
संभाजीनगर- ३७ से ३९ डिग्री
मावल-३५ से ३७ डिग्री
पुणे-३५ से ३७ डिग्री
शिरूर- ३५ से ३७ डिग्री
नगर- ३५ से ३७ डिग्री
शिर्डी- ३८ से ४० डिग्री
बीड़- ३८ से ४० डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

अन्य समाचार

स्याही