– नए सिरे से बनेगी योजना, मसौदा तैयार
– एनडीए के सहयोगी दलों ने बदलाव के लिए उठाई है मांग
– आगामी लोकसभा सत्र में हो सकती है बहस
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
शुरू से विवादों में रही ‘अग्निवीर योजना’ में बदलाव के संकेत मिले हैं। योजना में शामिल सैनिकों के कार्यकाल में पहले से तय वर्ष अवधि में इजाफा हो सकता है। 4 वर्ष की जगह 7 से 8 वर्ष की सेवा किए जाने की सुगबुगाहट तेज हुई है। इसके अलावा 25 प्रतिशत के कैप को भी बढ़ाने की सूचना है। 25 की जगह 60 या 70 फीसदी किए जाने पर मुहर लग सकती है। वहीं,अग्निवीरों के ट्रेनिंग पीरियड में भी बदलाव होना संभव है। ट्रेनिंग का समय 6 माह की जगह एक साल किया जाएगा। सेना के सूत्र बताते हैं कि अग्निवीर योजना की समीक्षा के लिए प्रीमिली फाइल को केंद्र सरकार ने मंगवाया है। इसके लिए एक समिति गठित की जाएगी, जो रक्षा मंत्रालय के अधीन होगी। वह योजना में बदलाव हेतु मंथन करेगी और फाइल रिपोर्ट केंद्र को प्रस्तुत करेगी, जिस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। सम्भावनाएं हैं कि इस विषय पर आगामी लोकसभा सत्र में बहस भी हो सकती है और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह योजना में बदलाव को लेकर फाइनल एजेंडा भी सदन में पेश कर सकते हैं।