केरल के बाद अब कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में भी यौन उत्पीड़न का मामला गूंज रहा है। वहां भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। ऐसे में कब किसके दामन पर कितने छींटे पड़ते हैं, कहना मुश्किल है। अब वहां इस सिलसिले में अभिनेत्री रिताभरी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। बताया जाता है कि इस मुलाकात में उन्होंने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों की जांच को लेकर समिति के गठन के लिए पूर्व के अनुरोध पर विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने सीएम से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में ‘पांच सदस्यों वाली एक निष्पक्ष समिति’ बनाने का प्रस्ताव रखा है।’ यदि ऐसा होता है तो वहां भी बोतल से कई जिन्न बाहर निकलेंगे।