मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकार में नहीं होनी चाहिए ऐसी नपुंसकता... समाज में कलह पैदा करनेवालों...

सरकार में नहीं होनी चाहिए ऐसी नपुंसकता… समाज में कलह पैदा करनेवालों को नहीं करेंगे बर्दाश्त… नाना पटोले का हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

फुले, शाहू और आंबेडकर के विचारों को खत्म करने की जो जहरीली व्यवस्था दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आ रही है, वो यहां सांप्रदायिक और धार्मिक कलह पैदा कर रही है। इनकी सोच को चोट पहुंचाने का काम करनेवालों को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे लोगों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जो लोग भड़काऊ बातें करते हैं। उनके खिलाफ राज्य सरकार के बनाए गए कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन सरकार में ऐसी व्यवस्था की नपुंसकता नहीं होनी चाहिए। इस तरह का जोरदार हमला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है।
दरअसल, भाजपा विधायक टीआर सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि १०० किलों पर मस्जिद और दरगाह हैं, शिंदे को वहां सफाई करनी चाहिए। वक्फ बोर्ड बर्खास्त करें और अगर ४०० पार हो गया होता तो भारत हिंदू राष्ट्र बन जाता। उनके इस बयान पर नाना पटोले ने कड़ी आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। नाना पटोले ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि धार्मिक और सांप्रदायिक विवाद पैदा करनेवाला भड़काऊ भाषण दिया गया है। इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। नाना पटोले ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर निर्देश दिए हैं। हालांकि, सरकार सुप्रीम कोर्ट के गठन को स्वीकार नहीं करेगी। इसके साथ ही अगर यह तरीका महाराष्ट्र में फिर से अपनाई गई तो कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

अन्य समाचार