मुख्यपृष्ठनए समाचारकराड के एनकाउंटर का था ऑफर ... `१० करोड़ दूंगा ठोक दो!...

कराड के एनकाउंटर का था ऑफर … `१० करोड़ दूंगा ठोक दो! … पुलिसवाले का सनसनीखेज खुलासा

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मास्टरमाइंड को करना था खल्लास
निलंंबित बीड पुलिस अधिकारी रंजीत कासले का वीडियो में दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी कराड का एनकाउंटर होना था। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उसे कराड को ठोकने के लिए १० करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था।
बता दें कि इस मामले में राज्य की महायुति सरकार की बुरी तरह फजीहत हुई है। अपनी लाज बचाने के लिए सरकार ने मामले में लिप्त धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटा दिया। उसी दौरान कराड के एनकाउंटर की साजिश रची गई थी। बीड जिले के एक निलंबित पुलिस अधिकारी ने इसका खुलासा किया है। पुलिस अधिकारी रणजीत कासले ने कहा कि कराड के एनकाउंटर के लिए उसे १० करोड़ रुपए तक के ऑफर दिए गए। उसे लगातार संपर्क कर यह ऑफर दिया जा रहा था। बाद में यह ऑफर ५० करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। बीड से निलंबित पुलिस अधिकारी रणजीत कासले का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।
नशे में सच बोला
इसी बीच करुणा शर्मा ने भी कासले के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शराब के नशे में इंसान सच ही बोलता है, इसलिए निलंबित पुलिस अधिकारी कासले का दावा सच माना जाना चाहिए। निश्चित ही कराड को हटाने की साजिश की गई। उन्होंने कहा कि वाल्मीक कराड, धनंजय मुंडे के बहुत करीबी हैं। वे कई सालों से मुंडे परिवार से जुड़े हुए हैं और उनके सारे कारनामों की जानकारी कराड को है।
ये है मामला
देशमुख हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। यह भी सामने आया है कि बीड में कई पुलिसकर्मियों ने कराड के आपराधिक कृत्यों में उसका साथ दिया और उसे प्रोत्साहित किया। इस वजह से कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। इसी कार्रवाई के तहत निलंबित किए गए बीड के साइबर पुलिस अधिकारी रणजीत कासले ने एनकाउंटर का यह बड़ा दावा किया है।

मामले की होनी चाहिए जांच
अब जब कराड फंस गया है और उसे उम्रवैâद या फांसी की सजा मिल सकती है, तो हो सकता है कि कासले को उसका एनकाउंटर करने का ऑफर दिया गया हो। करुणा शर्मा ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को इस पूरे मामले की जांच की मांग को लेकर कल एक निवेदन देने वाली हैं। इसके साथ ही वे रणजीत कासले को दोबारा उनकी ड्यूटी पर बहाल करने की भी मांग करेंगी।

अन्य समाचार