– अमित शाह बहा रहे झूठ की गंगा
– विपक्षी नेताओं का किया जा रहा अपमान
– कांग्रेस सांसद ने किया पलटवार
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में सियासी हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्यसभा में अमित शाह के दिए भाषण को लेकर पलटवार किया। जयराम रमेश ने कहा कि आज नफरत का बाजार नहीं बल्कि नफरत का सुपर मॉल लगा है। मध्य प्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में नफरत के सुपर मॉल लगाए जा रहे हैं। बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि संविधान आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, रानीतिक न्याय की बात करता है। लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह इस पर बात करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भय का वातारण बनाया जा रहा है। इस पर बात नहीं की जा रही है। पड़ोसी देशों से संबंधों पर बात नहीं हो रही है। बस ये लोग इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। आज की चुनौती से बचने के लिए नेहरू-नेहरू जपते हैं। ये आज की चुनौतियों से भाग रहे हैं। एक ही कंपनी को सारे बंदरगाह, सारे डिफेंस के ठेके दिए जा रहे हैं। इस पर बात नहीं करते हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे सिर्फ झूठ और आरोपों का पुलिंदा बताया। जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ९० मिनट तक भाषण दिया, लेकिन यह एकतरफा आरोप लगाने का सिलसिला था। यह न तो चर्चा थी और न ही बहस। अमित शाह और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर हमला करने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा में जहां ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर बात हो रही थी, वहीं राज्यसभा में ‘एक भाषण, अनेक वक्ता’ की स्थिति बन गई।
हमारे फैशन, पैशन और
मोटिवेशन हैं आंबेडकर
उधर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी शाह के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर हमारे पैâशन ही नहीं बल्कि पैशन, इंस्पिरेशन और मोटिवेशन भी हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग पहले महात्मा गांधी और कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे। अब वे जवाहर लाल नेहरू और भीमराव आंबेडकर को गाली दे रहे हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के पास कोई महापुरुष नहीं है। इनका आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान हम नहीं झेलने वाले हैं। अमित शाह जब संसद में अंबेडकर पर बोल रहे थे, उनकी बॉडी लैंग्वेज और भाषा से ही स्पष्ट हो गया कि बीजेपी के लोगों की मानसिकता क्या है। ये लोग (बीजेपी) आंबेडकर को पूरी तरह से बदनाम करना चाहते हैं। पूर्व में इन्होंने गांधी, कर्पूरी, नेहरू को बदनाम करने की कोशिश भी की।