सामना संवाददाता / गोरखपुर
कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में ४५ लोगों की हुई मौत में दो गोरखपुर के भी हैं। इनमें गुलरिया थाना क्षेत्र के भम्मौर गांव के रहने वाले जयराम गुप्ता और गोरखनाथ थाना क्षेत्र के उत्तरी जटेपुर के रहने वाले अंगद गुप्ता शामिल हैं। जयराम व अंगद की मौत की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जयराम के परिवार वालों को केवल यही जानकारी थी कि उनकी स्थिति खराब है और वह आईसीयू में है, लेकिन जब प्रशासन व उनके साथियों की ओर से मौत की सूचना मिली तो परिवार के लोगों को सदमा लगा। जयराम गुप्ता का परिवार करीब १३ साल पहले मलंग चौराहे पर मकान बनाकर कारोबार करने लगा था। भम्मौर निवासी प्रदुम्न ने बताया कि परदेसी गुप्ता के पुत्र जयराम करीब ९ साल पहले परिवार का जीवन यापन करने के लिए कुवैत चले गए थे। इसके अलावा गोरखनाथ थाना क्षेत्र के उत्तरी जैतपुर स्थित मिठाई लाल के हाता में रहने वाले अंगद गुप्ता की मौत की सूचना जैसे ही पत्नी रीता को मिली वह बदहवास हो गईं।