मुख्यपृष्ठनए समाचारकबूतरों को दाना डालने पर दिल्ली में लगेगा जुर्माना...5 लोगों का कटा...

कबूतरों को दाना डालने पर दिल्ली में लगेगा जुर्माना…5 लोगों का कटा चालान

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

राजधानी में कबूतरों को दाना डालने पर अब जुर्माना लगा करेगा। दिल्ली में कबूतरों की संख्या अन्य शहरों के मुकाबले अधिक है। एक रिसर्च से पता चला है कि कबूतरों से बीमारियां फैल रही हैं। इसी को ध्यान में रखकर दिल्ली नगर निगम द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वो कबूतरों को दाना न डालें। अगर ऐसा किया तो जुर्माना भुगतना पड़ेगा। एमसीडी ने कार्रवाही शुरू कर दी है। कश्मीरी गेट, तिब्बती मार्केट और ईदगाह गोलचक्कर पर कबूतरों को दाना डालने पर पांच लोगों के 500 रुपए के चालान किए गए हैं। आदेश हुआ कि सरकारी जमीन पर जो दुकानदार दाना बेचते हैं, वो तुरंत हट जाएं। इसके लिए बकायदा एमसीडी द्वारा चेतावनी वाले बोर्ड भी लगाए हैं। बोर्ड पर लिखा है कि लोग न तो आवारा पशुओं को भोजन दें और न ही पक्षियों को दाना डालें। इससे सड़कों पर न सिर्फ गंदगी फैल रही है, बल्कि लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।

अन्य समाचार