मुख्यपृष्ठनए समाचारघटिया स्पोर्ट्स किट बांटने की जांच होगी-मदन दिलावर

घटिया स्पोर्ट्स किट बांटने की जांच होगी-मदन दिलावर

सामना संवाददाता / झुंझुनू

राजस्थान में झुंझुनू जिले के टमकोर गांव स्थित महाप्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी स्कूलों में वितरित की गई घटिया गुणवत्ता वाली स्पोर्ट्स किट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने के निर्देश दिए हैं और स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति, अधिकारी कर्मचारी इस घोटाले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को टमकोर महाप्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल में प्रोग्राम शामिल होने आए थे।
राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल किट वितरित किए है। खेल किट में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतें समाने आ रही हैं। राज्य की 1544 स्कूलों में ये किट भेजे गए। इन खेल किटों की गुणवत्ता अत्यंत निम्न पाई गई है और इनमें कई महत्वपूर्ण खेल सामग्रियां भी गायब हैं। ठेका कंपनी ने प्रति किट 23746 की राशि वसूली है, जबकि बाजार में उपलब्ध समान गुणवत्ता वाली सामग्री की कीमत 10 हजार से भी कम आंकी जा रही है। इस प्रकार सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने भी किट में मौजूद सामान की गुणवत्ता और कमी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। टमकोर में शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें शामिल दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और यह भी कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने वाइस प्रिंसिपल पद को लेकर फैली अफवाहों पर भी विराम लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वाइस प्रिंसिपल का पद समाप्त नहीं किया गया है बल्कि अब इस पद को सीनियर लेक्चरर के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव केवल नाम का है पद और जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह विद्यालय आने वाले समय में श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करेगा, जो एक सशक्त और विकसित राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना सुव्यवस्थित और आधुनिक विद्यालय देखना गर्व की बात है। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए प्रवासी कोठारी परिवार के योगदान को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि अगर प्रवासी परिवार इस प्रकार अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग दें, तो गांवों का समग्र विकास संभव हो सकता है।
इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाप्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल के सुविधा विस्तार कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर नव निर्मित रसोई घर और खेल मैदान का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रवासी कोठारी परिवार द्वारा विद्यालय के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए का योगदान दिया गया है, जिससे स्कूल में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है।

अन्य समाचार